महायोगी गोरखनाथ विवि में राष्ट्रीय सेवा योजना ने निकाली तिरंगा यात्रा

WhatsApp Channel Join Now
महायोगी गोरखनाथ विवि में राष्ट्रीय सेवा योजना ने निकाली तिरंगा यात्रा


गोरखपुर, 14 अगस्त (हि.स.)। महायोगी गोरखनाथ विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना (रासेयो) की पारिजात इकाई (कृषि संकाय) एवं माता शबरी इकाई (फार्मेसी संकाय) द्वारा विश्वविद्यालय परिसर में तिरंगा यात्रा निकाली गई।

तिरंगा यात्रा आयुर्वेद कॉलेज के सामने से प्रारम्भ होकर नर्सिंग कॉलेज होते हुए प्रशासनिक भवन के रास्ते पंचकर्म बिल्डिंग के सामने सम्पन्न हुई। यहां सभी प्रतिभागियों ने राष्ट्रीय ध्वज के साथ भारत माता के जयघोष के साथ राष्ट्रभक्ति और एकता का संदेश दिया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अभिषेक कुमार सिंह ने इस अवसर पर कहा कि तिरंगा यात्रा का उद्देश्य छात्रों में देशभक्ति की भावना को जागृत करना और स्वतंत्रता संग्राम में दिए गए बलिदानों को याद करना है।

तिरंगा यात्रा में डॉ. आयुष कुमार पाठक, डॉ. अभिषेक कुमार सिंह डॉ. कुलदीप सिंह, दिलीप मिश्रा, प्रवीण सिंह, गौरीश नारायण सिंह, जूही तिवारी, श्रेया मद्देशिया, डॉ. संदीप श्रीवास्तव और दोनों इकाइयों के सभी स्वयंसेवक व एनसीसी के कैडेट्स मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story