दुधवा नेशनल पार्क में मिला दुर्लभ प्रजाति का ग्रीन वाइन स्नेक
लखीमपुर खीरी, 4 अक्टूबर (हि.स.)। दुधवा का जंगल अपने आप में हजारों विषमताएं समेटे हुए हैं। यहां जीव जन्तुओं की भी तमाम प्रजातियां पाई जाते हैं। कुछ ऐसी भी एक सांप की प्रजातियां पाई गई हैं जो दुर्लभ प्रजातियों में गिनी जाती है। एक ऐसी ही प्रजाति को बायोलॉजिस्टों की टीम ने ढूंढ निकाला है, जिसे ग्रीन वाइन स्नेक के रूप में पहचान गया।
दुधवा टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक डॉ रंगाराजू टी ने बताया कि दुधवा टाइगर रिजर्व में बायोलॉजिस्टों की टीम ने एक दुर्लभ प्रजाति के सांप को खोजा है। बायोलॉजिस्टों की टीम ने बांकेताल में दक्षिण सोनारीपुर रेंज के अंदर एक महत्वपूर्ण शोध सर्वेक्षण किया। इस सर्वेक्षण के दौरान टीम में एएमयू के शोध छात्र अक्सा जसीम और सैयद बासित मियां व फील्ड बायोलॉजिस्ट विपिन कपूर सैनी ने सांप को देखा और उसे अपने कैमरे में कैद कर लिया। कैमरे में कैद सांप ग्रीन वाइन स्नेक के रूप में पहचाना गया।
हिन्दुस्थान समाचार / देवनन्दन श्रीवास्तव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।