रंगों से सराबोर हुई पीतलनगरी, महानगर से लेकर गांव तक जमकर उड़े अबीर गुलाल

रंगों से सराबोर हुई पीतलनगरी, महानगर से लेकर गांव तक जमकर उड़े अबीर गुलाल
WhatsApp Channel Join Now
रंगों से सराबोर हुई पीतलनगरी, महानगर से लेकर गांव तक जमकर उड़े अबीर गुलाल










- युवाओं ने जमकर की मस्ती, टोलियां बनाकर बाइकों, कारों से गली-गली घूमे और एक-दूसरे को लगाया रंग

मुरादाबाद, 25 मार्च (हि.स.)। पीतलनगरी में होली पर महानगर से लेकर गांव तक जमकर अबीर गुलाल उड़े। रंगों से सराबोर लोग रंग बसरे भीगे चुनरवाली..., होली के दिन दुश्मन भी गले लग जाते हैं...,सातरंग से खेल रहे हैं दिल वालों की होली रे भीगे दमन चोली रे अरे अपने ही रंग में रंग ले मुझको याद रहेगी होली रे... आदि नए पुराने गीतों पर लोग जमकर थिरकते नजर आए। घरों में गुझिया, पकौड़ी और अन्य पकवान बनाए।

मुरादाबाद में सोमवार को होली का पारंपरिक त्योहार उत्साह, उमंग जोश के साथ मनाया गया। सतरंगी रंगों के होली के दिन लोग रंगों में सराबोर नजर आए। दुल्हैंडी पर तड़के से ही रंग-गुलाल की बौछारें बरसने लगीं। होली के मतवालों की टोलियां घूमने लगीं। युवाओं में विशेष उत्साह रहा। कहीं गुब्बारे तो कहीं अबीर-गुलाल बरसता रहा। महिलाओं की टोंलियां भी होली के उल्लास से सराबोर रहीं। ढोल-नगाड़ों की थाप के साथ जमकर नृत्य किया।

वहीं युवाओं ने जमकर मस्ती की। टोलियां बनाकर बाइकों, कारों से गली-गली घूमे और एक-दूसरे को रंग लगाकर मस्ती की। विभिन्न समिति द्वारा पार्को व अपार्टमेंटों में भी सामूहिक होली का कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह सिलसिला भी दोपहर तक चलता रहा। एक-दूसरे के घर जाकर अबीर-गुलाल लगाया और गले मिलकर शुभकामनाएं दीं। महिलाओं ने भी ऐसे ही ग्रुप बनाकर होली का आनंद लिया। पड़ोसी महिलाओं के रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। बच्चे भी पिचकारियों अैर रंग भरे गुव्वारों से एक दूसरे पर बरसात कर और हर राहगीर को तरबतर करने को बेचैन रहे। रामगंगा विहार, आशियाना, दीन दयाल नगर, मानसरोवर कालोनी और बुद्धि विहार जैसी पॉश कालोनियां हों या मंडी चौक, बर्तन बाजार, डिप्टी गंज, बंगला गांव, लाल बाग, कटघर, पीरगैब, नवाबपुरा, लाइनपार, डबल फाटक या कानूनगोयान जैसा शहर का अंदरूनी इलाका हर जगह होली का उल्लास छाया रहा। हालांकि दोपहर होने तक कुछ लोगों ने स्नान आदि शुरू कर भी कर दिया मगर होली के मतवालों की टोलियां निजी वाहनों पर सवार होकर अपने परिचितों, मित्रों और रिश्तेदारों के घरों पर होली का रंग बरसाते रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल

/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story