आ गया रामराज्य, अब विकसित राष्ट्र के मार्ग पर भारत: राज्यपाल

आ गया रामराज्य, अब विकसित राष्ट्र के मार्ग पर भारत: राज्यपाल
WhatsApp Channel Join Now
आ गया रामराज्य, अब विकसित राष्ट्र के मार्ग पर भारत: राज्यपाल


आ गया रामराज्य, अब विकसित राष्ट्र के मार्ग पर भारत: राज्यपाल


मीरजापुर, 02 मार्च (हि.स.)। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि भारत को आजादी ऐसे नहीं मिली है। इसके लिए सर्वसमाज के लोगों ने लड़ाई लड़ी है। चाहे वे पहाड़ियों में रहे हो चाहे जंगल में सभी क्षेत्रों के रहने वाले लोग एकजुट होकर भारत की आजादी के लिए कार्य करते थे। इन्हीं सब के प्रयासों से आज सब आजाद भारत में जी रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आजादी के बाद भारत विकास की तरफ बढ़े, सभ्य समाज की तरफ जाए, शिक्षित हो। भारत में रामराज्य होना चाहिए। यह स्वतंत्रता वीरों का संकल्प था। आजादी के आंदोलन में ऐसे कई वीर शहीद हुए और जीवन भर जेल में ही रहें। जेल से ही आजादी के आंदोलन में हिस्सा लेते रहें।

दोमुहिया तिराहे पर शनिवार को झूरी बिंद की मूर्ति का अनावरण करने के बाद राज्यपाल ने कहा कि जब 25 वर्ष बाद आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होंगे तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व भारत की 140 करोड़ आबादी की सोच है कि देश विकसित राष्ट्र हो। अभी तक जहां पानी नहीं पहुंचा है, रेल नहीं पहुंची है। ऐसे क्षेत्रों में कार्य करने की आवश्यकता है। राज्यपाल ने कहा कि भ्रष्टाचार मुक्त समाज तभी होगा जब उसमें बिचौलियों की भागीदारी न हो, तभी देश विकसित राष्ट्र के मार्ग पर आगे बढ़ेगा।

देश-प्रदेश व जिले में विकास को मिली नई गति

केंद्रीय मंत्री उद्योग व वाणिज्य व सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास को देश, प्रदेश व जिले में नई गति मिली है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दूरी दर्शी नीतियों के चलते मीरजापुर तरक्की की नई राह पर चल रहा है। सरकार महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से स्वावलंबी बनाने का कार्य कर रही है। पूरे देश में तीन करोड़ महिलाओं को ड्रोन पायलट बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नारी शक्ति को प्रोत्साहित कर रहे हैं।

राज्यपाल ने मेधावियों सहित लाभार्थियों वितरित किए उपहार व किट

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने 300 मेधावी छात्राओं को साइकिल, 150 आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए प्री स्कूल किट, 150 टीवी रोगियों को पोषण पोटली, 150 प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को बच्चों के लिए थाली व गिलास, 50 लाभार्थियों को विश्वकर्मा सम्मान योजना के तहत सिलाई मशीन, 250 लाभार्थियों को विश्वकर्मा सम्मान योजना के तहत बढ़ई किट, 100 लाभार्थियों को विश्वकर्मा सम्मान योजना के तहत लोहार किट, पांच किसानों को उद्यान विभाग की ओर से खजूर के पौधे, 221 बच्चों को स्पांसरशिप योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, 1806 प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को ब्रेल किट व टैबलेट और 25 लाभार्थियों को सैलून किट का वितरण किया।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story