रामपुर के चार स्टोन क्रशरों से जब्त अभिलेखों की जांच शुरु

WhatsApp Channel Join Now
रामपुर के चार स्टोन क्रशरों से जब्त अभिलेखों की जांच शुरु


मुरादाबाद, 07 अक्टूबर (हि.स.)। राज्य कर विभाग के मुरादाबाद के अधिकारियों ने रामपुर जिले के चार स्टोन क्रशरों से जब्त अभिलेखों की जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान नए तथ्य आने पर सम्बंधित व्यापारियों को नोटिस भेजा जाएगा।

बता दें कि, राज्य कर विभाग की टीम ने रामपुर जिले के स्वार स्थित चार स्टोन क्रशरों पर शुक्रवार को छापा मारकर 20 करोड़ की जीएसटी चोरी पकड़ी थी। जांच में पाया गया कि चारों व्यापारी कर चोरी के लिए अपनी वास्तविक ब्रिकी नहीं दिखा रहे थे। टीम में तैनात अधिकारियों ने मौके से काफी संख्या में अभिलेखों को जब्त कर लिया था। व्यवसायियों ने गड़बड़ी प्रकाश में आने पर 52 लाख रुपये तत्काल जमा कर दिए थे।

राज्य कर कार्यालय के अपर आयुक्त ग्रेड-2 आरए सेठ ने सोमवार को बताया कि अभिलेखों का परीक्षण करने के बाद सम्बंधित व्यापारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाएगा। जांच अधिकारी 90 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। जांच रिपोर्ट में जीएसटी चोरी का पूरा विवरण सामने आएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story