रामोत्सव कवि सम्मेलन में कवियों ने प्रस्तुतियां देकर श्रीराम भक्तों का मनमोहा
- रामलीला समिति एमडीए ने एमआईटी के प्रेक्षागृह में किया रामोत्सव कवि सम्मेलन का आयोजन
मुरादाबाद, 11 फरवरी (हि.स.)। रामलीला समिति एमडीए मुरादाबाद के तत्वावधान में रविवार रात्रि में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में रामोत्सव कवि सम्मेलन का आयोजन रामगंगा विहार के एमआईटी प्रेक्षाग्रह में किया गया। कवि सम्मेलन में प्रदेशभर से आए कवियों ने श्री राम मंदिर पर भजन और कविताएं सुनाकर उपस्थित श्रीराम भक्त श्रोताओं का मनमोहा लिया।
रामोत्सव कवि सम्मेलन में कवि डा. शैलेश गौतम, मुकेश श्रीवास्तव, शशि श्रेया, डा. अतुल बाजपेई, डा. सौरभ कांत शर्मा, डा. शुभम त्यागी, डा. अनुराग मिश्रा गैर, राहुल शर्मा, प्रवीण राही, सात्विक नीलदीप, डा. श्वेता त्यागी, पूजा राना, मयंक शर्मा, मनोज मनु आदि कवियों ने अपनी कविताओं और गजलो से श्रोताओं का मन मोह लिया।
रामोत्सव कवि सम्मेलन में मुरादाबाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी के चेयरमैन सुधीर गुप्ता, कार्यक्रम आयोजक राजेश रस्तोगी, शिशिर गुप्ता, सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता, जयविंद्रर प्रधान, पीयूष गुप्ता, निवेश भटनागर, राजीव गुप्ता, विनीत गुप्ता, अरविंद गुप्ता, शिवांश गुप्ता आदि सैकड़ो की संख्या में श्रोता गण शामिल रहे। हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।