रामोत्सव 2024: यूके के हिन्दू संगठन 22 को मनाएंगे 'दीपावली'
- रामोत्सव 2024: यूके के हिन्दू संगठन 22 को मनाएंगे 'दीपावली'
- पीएम मोदी और सीएम योगी की अपील का असर, देश के साथ ही विदेशों में भी मनाया जाएगा पर्व
अयोध्या। श्रीराम 22 जनवरी को श्रीरामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर ने सिर्फ उत्तर प्रदेश और देश बल्कि विदेशों में भी दिवाली मनाई जाएगी। इसी क्रम में यूनाइटेड किंगडम की 217 हिन्दू संस्थाओं ने संयुक्त बयान जारी कर अयोध्या में राम जन्म भूमि मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को ऐतिहासिक क्षण बताया है और कहा है कि श्रीराम का अयोध्या में होना ही 'दीवाली' है। उल्लेखनीय है कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले इस ऐतिहासिक अयोजन को लेकर सीएम योगी और पीएम मोदी ने देशवासियों से घर, दुकान, प्रतिष्ठान सभी जगह दीपोत्सव मानने की अपील की है। इसी क्रम में अब विदेशों में भी दीपोत्सव और दीपावली मनाएं जाने की तैयारी हो रही है।
दीपों से घर सजाने का आह्वान
इन सभी संस्थाओं ने पूरे यूनाइटेड किंगडम (यू.के.) में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के दिन को पर्व की तरह मनाने की अपील की है। विश्व हिन्दू परिषद के संयुक्त महामंत्री विज्ञानानंद के अनुसार ऐसा बयान जारी करने वाले संगठनों में भक्ति मंडल लंदन, भक्ति धाम वेल्स,डा.अंबेडकर यूके मिशन, हिन्दू फोरम आफ यूरोप एंड यूके,जैन समाज मैनचेस्टर, माहेश्वरी महा सभा यूके, तेलुगू हिन्दू आर्गेनाइजेशन, उप्र. कम्युनिटी एसोसिएशन यूके ब्रिटिश हिन्दू प्रेस एसोसिएशन,श्री राम जन्मभूमि उत्सव समिति यार्कशायर, वेंकटेश्वरा बालाजी अभिषेकं ग्रुप, गुजराती सत्संग मंडल श्री कच्छ लेवा पटेल कम्युनिटी, स्वामी नारायण टेम्पल,आदि संस्थाओं के लोगों ने यूनाइटेड किंगडम के सभी हिन्दू परिवारों से इस मंगल अवसर को समारोह पूर्वक मनाने और शाम को दीपों से घर सजाने का आह्वान किया है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।