रामोत्सव 2024: मंगलवार को सीएम योगी आएंगे अयोध्या, प्राण-प्रतिष्ठा व विकास कार्यों की करेंगे समीक्षा
 

m
WhatsApp Channel Join Now
  • - साल 2024 में मुख्यमंत्री योगी का प्रथम अयोध्या आगमन भी विकास को रहेगा समर्पित
  • - सीएम कई स्थलों का करेंगे निरीक्षण, संतों के साथ भी कर सकते हैं बैठक

अयोध्या।  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को रामनगरी आएंगे। साल 2024 में मुख्यमंत्री का प्रथम आगमन भी अयोध्या के विकास को समर्पित रहेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ श्रीरामलला मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की भी समीक्षा करेंगे। 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग 11 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से हनुमानगढ़ी, श्रीराम जन्मभूमि परिसर जाएंगे। इसके अलावा अमानीगंज जलकल परिसर, पुलिस कन्ट्रोल रूम, लता मंगेशकर चौक, नगर निगम द्वारा निर्माणाधीन टेन्ट सिटी का भी सीएम योगी निरीक्षण करेंगे। आयुक्त कार्यालय में मुख्यमंत्री योगी दोपहर 2 बजे से विकास कार्यों व कानून व्यवस्था की समीक्षा करेंगे, तत्पश्चात श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के पदाधिकारियों व संतों के साथ भी बैठक करेंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story