अयोध्या के तीर्थक्षेत्र पुरम में मोरारी बापू की श्रीराम कथा 24 फरवरी से
अयोध्या,23 फरवरी (हि.स.)। जाने-माने आध्यात्मिक गुरु और भगवान श्रीराम के परम साधक मोरारी बापू आगामी 24 फरवरी से 3 मार्च तक अयोध्या में भक्तों को पवित्र रामकथा का रसपान श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट के तीर्थक्षेत्र पुरम में कराएंगे। हाल ही में अयोध्या में हुई भव्य राम मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा के ठीक बाद इस रामकथा का आयोजन हो रहा है। इस महोत्सव से निश्चित रूप से इस धार्मिक नगर की आध्यात्मिक धरोहर को मज़बूती मिलेगी और उसकी महत्ता को और बढ़ावा मिलेगा।
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने बताया कि 24 फरवरी से 3 मार्च तक प्रभु श्री राम कथा की अमृत वर्षा पूज्य मोरारी बापू जी के मुखारविंद से , मणि पर्वत व रानोपाली के बीच तीर्थ क्षेत्र पुरम में होगी । उन्होंने बताया कि 24 फरवरी को कथा का समय सायं काल 4:00 बजे से रात्रि 7:00 बजे तक तथा25 फरवरी से 3 मार्च तक प्रतिदिन कथा का समय प्रातः काल 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक रहेगा ।
अपने गहन ज्ञान और रामचरितमानस की आध्यात्मिक उत्थानकारी कथाओं के लिए दुनिया भर में सम्मानित, मोरारी बापू अपनी उपस्थिति से अयोध्या की पवित्र धरा की शोभा बढ़ाएंगे। अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण के लिए दीर्घकाल से चले आ रहे आंदोलन में सहायक रहे संगठन, राम जन्मभूमि न्यास ने उन्हें मानस राम मंदिर कथा का प्रस्तुतीकरण करने लिए हार्दिक निमंत्रण दिया है जिसे उन्होंने आनंदपूर्वक स्वीकार किया है।
उल्लेखनीय है कि मोरारी बापू ने भगवान श्री राम और रामायण के ज्ञान के प्रसार के लिए अपने जीवन के 64 वर्ष समर्पित किए है। वह अब तक दुनिया भर में 931 रामकथाएं आयोजित कर चुके हैं और अपनी रामकथा के माध्यम से सभ्य एवं सुसंस्कृत समाज के निर्माण के लिए उन्होंने करोड़ों लोगों में उच्च मानव मूल्यों का सिंचन किया है।
हिन्दुस्थान समाचार /पवन पाण्डेय/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।