रामगोपाल मिश्रा की हत्या करने वालों को फांसी पर लटकाएं : रोहन सक्सेना
- राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष बोले, पूरे विश्व में हिंदू कहीं भी सुरक्षित नहीं रह गए
मुरादाबाद, 19 अक्टूबर (हि.स.)। राष्ट्रीय बजरंग दल ने बहराइच की घटना के विरोध में शनिवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने बहराइच में रामगोपाल मिश्रा की हत्या करने वालों को फांसी पर लटकाने और हिंदू धर्म यात्राओं की सुरक्षा तुरंत बढ़ाने की मांग की है।
प्रदर्शन के दौरान राष्ट्रीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने कहा कि आज पूरे विश्व में हिंदू कहीं भी सुरक्षित नहीं रह गए हैं। बांग्लादेश में निर्दोष हिंदुओं का कत्ल ए आम हो रहा है तो भारत में भी जगह-जगह हिंदुओं की हत्याएं हो रही हैं। रामगोपाल मिश्रा की हत्या करने वालों को फांसी की सजा दी जाए। इस मौके पर अवनीश सिंह, आनंद प्रताप, रविंद्र कत्याल, बब्बू सैनी, अमित गुप्ता, सन्नी दूबे, विशाल रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।