रामगंगा नदी के किनारे अवैध अतिक्रमण हटाने के लिए अधिकारी अभियान चलाएं : डीएम
- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में रामगंगा नदी किनारे हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने के संबंध में बैठक संपन्न
मुरादाबाद, 26 जून (हि.स.)। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को कैम्प कार्यालय पर रामगंगा नदी के किनारे हुए अवैध अतिक्रमण को हटाने के संबंध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन के निर्देश के क्रम में रामगंगा नदी के किनारे अवैध अतिक्रमण/निर्माण को हटाने के लिए अभियान चलाए। मंगलवार को एमडीए बोर्ड की बैठक में भी कमिश्नर ने रामगंगा के किनारे से शीघ्र अतिक्रमण हटाने के लिए ज़िला प्रशासन, सिंचाई विभाग, एमडीए व नगर निगम संयुक्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में डीएम ने इसके साथ ही उन्होंने सभी सम्बंधित विभाग को जल्द से जल्द उक्त कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, एमडीए वीसी शैलेश कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सत्यम मिश्र, एमडीए सचिव सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।