रमेश बिधूड़ी का बयान मानसिक दिवालियेपन का परिणाम : अजय राय

WhatsApp Channel Join Now
रमेश बिधूड़ी का बयान मानसिक दिवालियेपन का परिणाम : अजय राय


लखनऊ, 05 जनवरी (हि.स.)। भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी के प्रियंका गांधी के लिए दिए गए अमर्यादित बयान की भर्त्सना करते हुए उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मंत्री अजय राय ने कहा इनका बयान इनके मानसिक दिवालियेपन और कुंठित मानसिकता का परिणाम है। असल में यही भाजपा का वास्तविक चाल चरित्र और चेहरा है।

उन्होंने कहा कि ये अपमान सिर्फ प्रियंका गांधी का नहीं, हर उस महिला का है, जो समाज के लिए काम कर रहीं हैं। समाज को आगे बढ़ाने का काम कर रहीं हैं। अजय राय ने कहा कि रमेश बिधूड़ी के इस घटिया बयान पर पूरा देश स्तब्ध है और इसकी घोर भर्त्सना करता है। हम यह मांग करते हैं कि भाजपा अपने इस निर्लज्ज और स्तरहीन नेता के खिलाफ तुरंत सख्त से सख्त कार्यवाही करे। वहीं विधायक दल की नेता अराधना मिश्रा ‘मोना’ ने कहा कि भाजपा की सोच महिलाओं के प्रति ऐसी ही है। आने वाले चुनावों में महिलाएं इसका जवाब देंगी।

हिन्दुस्थान समाचार / उपेन्द्र नाथ राय

Share this story