अयोध्या जाने वाली बसों में बजेगी रामधुन
क्षेत्रीय प्रबंधक ने जाने वाली बसों में बजवाई रामधुन
हमीरपुर, 07 जनवरी (हि.स.)। अयोध्या में राम मंदिर में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हमीरपुर डिपो से आठ बसें जाएंगी। वहीं माघ मेला व चित्रकूट में कामता नाथ के दर्शनार्थियों के लिए 30 बसें भेजी जाएंगी। तैयारियों को लेकर रविवार को रोडवेज के अधिकारियों ने जायजा लिया और जरूरी निर्देश दिए।
क्षेत्रीय प्रबंधक संदीप अग्रवाल एवं एवं सेवा प्रबंधन बीके मौर्य ने डिपो का निरीक्षण किया। अयोध्या जाने वाली बसों को निरीक्षण किया। इन बसों में रामधुन बजाकर देखी गई। साथ ही कोहरे पर किस तरह से चला जाए व डीजल औसत और आय बढ़ाने को लेकर यंत्रणा की। कहा गया कि प्रत्येक बस में 25 यात्री से कम नहीं चलें। हर स्टेशन से यात्री उठाएं और यात्रियों से अच्छा व्यवहार करें।
सभी डिपो के चालक परिचालक व बाबू वर्ग को भी समझाया गया। वहीं प्रयागराज में माघ मेला और चित्रकूट में दर्शन के लिए 30 बसें चलाई जाएंगी। माघ मेला में मुख्य स्नान की तिथियां घोषित को गई हैं। इनमें 15 जनवरी को मकर संक्राति, 25 जनवरी पौष पूर्णिमा, नौ फरवरी मौनी अमावस्या, 14 फरवरी वसंत पंचमी, 24 फरवरी शिवरात्रि पर्व पर मुख्य स्नान हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।