विश्व हिंदू परिषद ने रामायण संस्कार परीक्षा के विजेताओं को दिए स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र

विश्व हिंदू परिषद ने रामायण संस्कार परीक्षा के विजेताओं को दिए स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र
WhatsApp Channel Join Now
विश्व हिंदू परिषद ने रामायण संस्कार परीक्षा के विजेताओं को दिए स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र










मुरादाबाद, 3 मई (हि.स.)। विश्व हिंदू परिषद मुरादाबाद महानगर द्वारा लाइनपार स्थित एसडीएम इंटर कालेज में आयोजित रामायण संस्कार परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को शुक्रवार को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

विहिप के महानगर धर्मप्रसार प्रमुख कुशल शर्मा ने बताया कि यह परीक्षा दिसंबर 2023 में विश्व हिंदू परिषद द्वारा महानगर के पांच इंटर कॉलेज में संपन्न हुई थी। इसी क्रम में आज विहिप के पदाधिकारियों ने एस डी एम इंटर कालेज में पहुँचकर परीक्षा में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले परीक्षार्थियों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।

परीक्षा में प्रथम स्थान ट्विंकल चौहान ,द्वितीय स्थान तनिष्क कठेरिया एवम तृतीय स्थान सौम्या वर्मा ने प्राप्त किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए विहिप के प्रांत सह सम्पर्क प्रमुख प्रणीत गुप्ता ने कहा कि श्री रामायण संस्कार परीक्षा विहिप और बजरंग दल का एक अनुपम आयोजन है जो बाल मन में संस्कार रूपी बीज का रोपण करेगी जिसका सुपरिणाम भविष्य में अवश्य ही देखने को मिलेगा। इससे बच्चे श्री राम के आदर्शों पर आगे बढ़ने की प्रेरणा ग्रहण करेंगे ।मानव जीवन की ऐसी कोई स्थिति या समस्या नहीं है जिसका समाधान रामचरित मानस में न हो।

इस अवसर पर विहिप के महानगर धर्मप्रसार प्रमुख कुशल शर्मा, बजरंग दल के विद्यार्थी प्रमुख शुभम देशभक्त, प्रधानाचार्य उदयराज सिंह व कालेज के अनेक शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/सियाराम

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story