रामकथा सुनने को रामभक्तों की उमड़ी भीड़, पूर्व मंत्रियों ने भी सुनी कथा
हमीरपुर, 05 दिसम्बर (हि.स.)। दिव्य प्रेम सेवा मिशन के सेवा प्रकल्पों को समर्पित लोदीपुर निवादा में चल रही ब्रह्मांड नायक भगवान श्रीराम की पावन कथा का मंगलवार को चतुर्थ दिन पूर्ण हुआ। कथा व्यास संत विजय कौशल महाराज के श्री मुख से हो रहे भगवान श्रीराम एवं माता जानकी के स्वयंवर के मधुर वर्णन का आनंद लेते हुए विभिन्न क्षेत्रों से पधारे हुए समस्त श्रद्धालु अत्यंत हर्षित एवम विभोर हुए।
पावन कथा का रसपान करने हेतु आज रामाशीष राष्ट्रीय संगठन मंत्री गंगा समग्र, महेंद्र सिंह पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश, कुंवर रघुराज प्रताप सिंह विधायक, मार्गदर्शक दिव्य प्रेम सेवा मिशन, आर.पी.एन. सिंह संरक्षक दिव्य प्रेम सेवा मिशन, डॉ आशीष गौतम, महेशचंद्र चतुर्वेदी अपर महाधिवक्ता उच्च न्यायालय, शिव शंकर सिंह, कार्यक्रम प्रभारी, कार्यक्रम संयोजक विधायक मनीषा अनुरागी, लेखराम अनुरागी, डॉ रश्मि आर्या विधायक मऊरानीपुर, डॉ मनोज प्रजापति विधायक हमीरपुर, अक्षय प्रताप एमएलसी सहित विभिन्न क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोग पधारे।
हिन्दुस्थान समाचार/पंकज/पदुम नारायण
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।