सर्व फॉर ह्यूमैनिटी सदस्य सुभान ने रक्तदान कर बच्चे को जीवनदान दिया

सर्व फॉर ह्यूमैनिटी सदस्य सुभान ने रक्तदान कर बच्चे को जीवनदान दिया
WhatsApp Channel Join Now
सर्व फॉर ह्यूमैनिटी सदस्य सुभान ने रक्तदान कर बच्चे को जीवनदान दिया


फतेहपुर, 12 मार्च (हि.स.)। जिले में मंगलवार को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती बच्चे को लीवर इन्फेक्शन के कारण खून की कमी हो गयी। जिस पर चिकित्सक ने तीमारदार राकेश को ओ निगेटिव खून का इंतजाम करने को कहा। बच्चे के चाचा काफी परेशान थे क्योंकि जिले में ओ निगेटिव खून उपलब्ध न था।

रक्त केन्द्र के माध्यम से संस्था सर्व फॉर ह्यूमैनिटी का नंबर मिला और जिस पर तीमारदार राकेश ने काॅल पर बच्चे की आवश्यकता के बारे में सूचना दी। संस्था द्वारा केस को वेरिफाई कर सुभान को सूचना दी। जिस पर सुभान जो कि आबू नगर निवासी है रक्तदान के लिए तैयार हो गए और रक्त केन्द्र पहुंच कर अपना तीसरा ओ निगेटिव रक्तदान किया। उन्होंने कहा कि आज रमजान के महीने का पहले रोजे में उनको रक्तदान कर बच्चे की मदद करने का अवसर प्राप्त हुआ यह मेरे लिए बड़े शबाब का दिन है। उन्होंने कहा कि हम सभी को समय-समय पर रक्तदान जरूर करना चाहिए। जिससे जरूरतमंद की मदद समय से हो सके।

संस्था में सेवा कार्यों को देखते हुए मरीज के चाचा राकेश ने भी रक्तदान किया, जिससे संस्था आगे भी जरूरतमंद की मदद कर सके। इस मौके पर संस्था से गुरमीत सिंह, रक्त केन्द्र से अमन यादव व अनामिका उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story