रक्तवीरों ने कैंसर मरीजों के लिए दान दिया एसडीपी

रक्तवीरों ने कैंसर मरीजों के लिए दान दिया एसडीपी
WhatsApp Channel Join Now
रक्तवीरों ने कैंसर मरीजों के लिए दान दिया एसडीपी


मीरजापुर, 17 मार्च (हि.स.)। विंध्य फाउंडेशन ट्रस्ट के छह रक्तवीरों ने रविवार को होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल वाराणसी में सिंगल डोनर प्लेटलेट्स दान किया। संस्था के अध्यक्ष कृष्णानन्द हैहयवंशी ने बताया कि होमी भाभा कैंसर हॉस्पिटल में भर्ती मरीजों को ब्लड के साथ एसडीपी की अत्यंत जरूरत होती है। ज्यादातर दूर दराज से आए मरीजों को डोनर उपलब्ध नहीं हो पाते। एक मरीज को इलाज के दरम्यान 25 से ज्यादा यूनिट की जरूरत होती है। हर स्वस्थ रक्तदाता महीने में दो बार एसडीपी दान कर ब्लड बैंक की आपूर्ति पूरी करने में अहम भूमिका निभा सकता हैं।

एसडीपी दान करने वालों में संस्था अध्यक्ष, सहसचिव दीपक गुप्ता, कार्यकारी सदस्य हिमांशु कसेरा, अभिनव बरनवाल, सर्वेश कुमार, अजय बिंद आदि थे।

हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर/बृजनंदन

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story