राखियों, मेहंदी की दुकानों पर बहनों की अच्छी-खासी भीड़
मीरजापुर, 18 अगस्त (हि.स.)। भाई-बहन के पवित्र प्रेम का त्याैहार रक्षाबंधन सोमवार को मनाया जाएगा। इसके लिए मीरजापुर में बहनों ने अपने भाईयों के लिए रेशम के धागे से बनी सुंदर राखियां खरीदींं। वहीं बहनों ने कला पर आधारित राखी की खरीदारी में रूचि दिखाई है। रविवार को बाजारों में राखियों, पार्लर और मेहंदी की दुकानों पर बहनों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिली।
रक्षाबंधन के दिन बहनों द्वारा भाई की कलाई पर राखी बांधकर मिठाई खिलाई जाती है, लेकिन मिठाई में मिलावट आदि के चलते बहन-भाईयों के लिए सूखी मिठाई और नमकीन मेवे खास पसंद बने हुए हैं। बाजारों में इनकी बिक्री अधिक हो रही है। साथ ही टॉफियों के पैकेट और फल भी अधिक खरीदे जा रहे हैं। बहनों को श्री, ओम, गणेशजी, रामजी आदि राखियां लुभा रही हैं। वहीं कार्टून वाली राखियां बच्चों को काफी पसंद आ रही हैं। बाजार में जरी, नग, रक्षा और कार्टून वाली राखियों की भी मांग है। वहीं छोटी और डिजाइनर राखियां भी काफी पसंद की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।