सावन के आखिरी सोमवार पर गंगा को बांधा रक्षा सूत्र, करेंगे गंगा की रक्षा

WhatsApp Channel Join Now
सावन के आखिरी सोमवार पर गंगा को बांधा रक्षा सूत्र, करेंगे गंगा की रक्षा


-गंगा तट से पॉलीथिन के बहिष्कार की अपील, नमामि गंगे ने बांटे कपड़े के झोले

वाराणसी,19 अगस्त (हि.स.)। शुभ संकल्पों के साथ नमामि गंगे ने सावन के आखिरी सोमवार व रक्षाबंधन के पावन पर्व पर फूलों से गुथा वैदिक रक्षासूत्र दशाश्वमेधघाट पर पतित पावनी मां गंगा को समर्पित किया। साथ ही सदानीरा की रक्षा का संकल्प भी लिया। भगवान शिव का पूजन कर भारतीय संस्कृति की रक्षा का आवाह्न किया गया।

इसके बाद नमामि गंगे के स्वयंसेवकों ने मौजूद श्रद्धालुओं के साथ गंगा तट की सफाई की। पर्यावरण के लिए हानिकारक पॉलीथिन का उपयोग न करने का संदेश देकर तट पर मौजूद श्रद्धालुओं को कपड़े के झोले प्रदान किए गए।

संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा से हम सब की रक्षा संभव है। इस त्यौहार का महत्व बहन द्वारा भाई की कलाई पर राखी बांधना ही नहीं है, बल्कि इसे ऐतिहासिक स्वरूप में समझते हुए देश, समाज, पर्यावरण, संस्कृति, सभ्यता, गोमाता व गंगा माता के संरक्षण के संकल्प के त्योहार के रूप में भी मनाया जाना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story