मंत्री नन्दी की कलाई पर सैकड़ों बहनों ने बांधी नेह की डोर

WhatsApp Channel Join Now
मंत्री नन्दी की कलाई पर सैकड़ों बहनों ने बांधी नेह की डोर


-महिला पुलिस अधिकारियों व आरक्षियों ने नन्दी की कलाई पर बांधा रक्षासूत्र

-चैथम लाइन और पुलिस लाइन में रक्षाबंधन उत्सव का हुआ आयोजन

प्रयागराज, 19 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी ने प्रयागराज में भाई बहन के परस्पर स्नेह का पर्व रक्षाबंधन बहुत ही खास अंदाज में मनाया। नन्दी द्वारा चैथम लाइन में रक्षाबंधन उत्सव का आयोजन किया गया। जहां प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा एवं विभिन्न क्षेत्रों से आई 900 से अधिक बहनों ने कैबिनेट मंत्री नन्दी के हाथों में राखी बांधकर अपना स्नेहिल आशीर्वाद दिया।

इस दौरान कुछ बहनों ने नन्दी को अपनी समस्याओं से अवगत कराया। जिस पर नन्दी ने भाई के रूप में आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं में हमेशा साथ खड़े रहेंगे। उन्होंने बहनों की रक्षा का वादा भी किया। रक्षाबंधन पर बहनों के स्वागत एवं अभिनंदन के लिए परिसर को सजाया गया था। जहां नन्दी ने एक-एक बहन से मुलाकात की। बहनों ने तिलक लगाकर उनके कलाई में राखी बांधी और मिठाई खिलाई। नन्दी ने भी बहनों को उपहार दिया। वहीं हरसंभव मदद का वादा किया।

इस अवसर पर नन्दी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार में कानून का राज है। जहां गुंडों, माफियाओं के लिए कोई जगह नहीं हैं। आज घर से निकलने के बाद बहन बेटियां खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं। गुंडों, बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है। ताकि बहनें बिना किसी डर के घर के बाहर निकल सकें।

इसके बाद नन्दी पुलिस लाइन पहुंचे। जहां अनूठे अंदाज़ में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया। नंदी ने पुलिस लाइंस सभागार में महिला पुलिस अधिकारियों और सिपाहियों से राखी बंधवाई। महिला सिपाहियों ने इस मौके पर मंत्री नन्दी की आरती कर उन्हें टीका और अक्षत लगाया और इसके बाद राखी बांधकर आशीर्वाद लिया। मंत्री ने रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की और उपहार दिये। इस दौरान डीसीपी प्रोटोकॉल, एसीएम चतुर्थ, एसडीएम हंडिया नीलम उपाध्याय आदि अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story