रक्षाबंधन पर पतंगों की दुकानों पर जमकर हो रही बिक्री

WhatsApp Channel Join Now
रक्षाबंधन पर पतंगों की दुकानों पर जमकर हो रही बिक्री


रक्षाबंधन पर पतंगों की दुकानों पर जमकर हो रही बिक्री


रक्षाबंधन पर पतंगों की दुकानों पर जमकर हो रही बिक्री


मुरादाबाद, 18 अगस्त (हि.स.)। सोमवार को देशभर में रक्षाबंधन का पर्व धूमधाम से मनाया जाएगा। इसको लेकर रविवार को बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर बांधने के लिए बाजारों में राखियों की जमकर खरीदारी की। वहीं मिठाई की दुकानों पर भी आज सुबह से भीड़ उमड़ी हुई है। इसके अलावा पतंगों की जमकर बिक्री हो रही है। मुरादाबाद में परम्परा के अनुसार पतंगबाजी यहां रक्षाबंधन काे ही हाेती है ।

अमरोहा गेट बर्तन बाजार में गोटा एवं राखी विक्रेता विपिन गुप्ता ने बताया कि इस बार बच्चों का मन मोहने के लिए लाइटिंग, घड़ी, वेलवेट, टेडी बीयर आदि की राखियां खूब बिक रही हैं। बाजार में महिलाओं के लिए पहली बार लेडीज लूमा (चूड़ी की तरह हाथ में पहनने वाली राखी), मोती और मीने, रक्षाबंधन, भैया-बहन आदि के स्टीकर और चंदन की राखियां भी लोगों को भायीं। सर्राफ अमित गुप्ता ने बताया इस बार बाजार में चांदी की हल्की से भारी तक की राखी की भी धूम रही।

रक्षाबंधन के दिन सुबह से लेकर देर शाम तक आसमान पतंग से भरे रहते हैं। भाई अपनी बहनों से राखी बनवाने के बाद पतंगे और चरखी उठा लेते हैं और घरों की छतों पर पहुंच जाते हैं। रविवार को सुबह से पतंग विक्रेताओं को सांस लेने तक की फुर्सत नहीं हैं वह पतंग, सद्दी, मांझा आदि बेचने में लगे रहे। ताड़ी खाना चौराहे पर पतंग विक्रेता ने बताया कि इस बार चंद्रयान डिजाइन की पतंगों की, मोदी-योगी के फोटो वाली व तिरंगे के रंगों की पतंगों की खूब डिमांड हैं। हिन्दुस्थान समाचार

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story