राकेश टिकैत के भतीजे की मोटरसाईकिल सील, कार्यकर्ताओं ने घेरा थाना
मेरठ, 01 फरवरी (हि.स.)। मेरठ में भाकियू नेता राकेश टिकैत के भतीजे की बाइक सील करने से गुस्साए भाकियू कार्यकर्ताओं ने बुधवार की देर रात गंगानगर थाने में जमकर हंगामा किया। उन्होंने थाने के गेट पर ट्रैक्टर खड़े करके थाने में गद्दे बिछा दिए। जुर्माना जमा करने पर बाइक को छोड़ा गया तो कार्यकर्ताओं ने धरना समाप्त कर दिया। गुरुवार को भाकियू जिलाध्यक्ष समेत 40 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
भाकियू प्रवक्ता राकेश टिकैत के भाई सुरेंद्र टिकैत के बेटे की मोटरसाईकिल को 20 जनवरी को पुलिस ने गंगानगर में आईआईएमटी चौराहे पर चालान करके सीज कर दिया था। पुलिस ने मोटरसाईकिल पर 27 हजार रुपए का जुर्माना लगाया। इसकी जानकारी मिलने पर बुधवार को भाकियू मेरठ के जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ता ट्रैक्टर लेकर गंगानगर थाने पहुंचे। कार्यकर्ताओं ने थाने के गेट पर ट्रैक्टर खड़े कर दिए और हंगामा करने लगे।
किसानों ने थाने के अंदर ही गद्दे बिछा दिये और धरना शुरू कर दिया। इंस्पेक्टर गंगानगर किसानों को समझाते रहे, लेकिन किसान नहीं माने और हुक्का सुलगा लिया। किसानों ने राकेश टिकैत के भतीजे की मोटरसाईकिल को छोड़ने की मांग की। बुधवार की रात ढाई तक कार्यकर्ताओं का थाने पर धरना चलता रहा। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने सात हजार रुपए जुर्माना जमा कर दिया तो पुलिस ने मोटरसाईकिल छोड़ दी। इसके बाद किसानों ने धरना समाप्त कर दिया।
राकेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत के अनुसार, किसानों ने अपने हक के लिए प्रदर्शन किया, जो गलत नहीं था। उन्होंने नियम के अनुसार जुर्माना भरा है। तब पुलिस ने मोटरसाईकिल रिलीज की है। एसएसपी रोहित सिंह सजवाण के अनुसार, 40 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/ डॉ. कुलदीप/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।