विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया राजयोगिनी दादी प्रकाशमनी का 17वां स्मृति दिवस
मीरजापुर, 25 अगस्त (हि.स.)। ब्रह्मा कुमारी संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमनी का 17वां स्मृति दिवस विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाया गया। संस्था के स्थानीय सेवा केंद्र प्रभु उपहार भवन में रविवार की सुबह से ही संपूर्ण मानव जाति के कल्याण के लिए अखंड योग ध्यान का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सेवा केंद्र संचालिका बिन्दू दीदी और वरिष्ठ भाई बहनों ने दादीजी के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बीके प्रदीप ने अपने गीत के माध्यम से श्रद्धा सुमन अर्पित किए। बीके बिन्दू ने दादीजी के साथ के अपने अनुभव साझा करते हुए सभी को उनके बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा दी। चलचित्र के माध्यम से दादीजी का संपूर्ण जीवन चरित्र दिखाया गया। दादीजी को अनेक विश्वविद्यालयो ने मानद डाक्टरेट की उपाधि और संयुक्त राष्ट्र संघ ने पूरे विश्व में मानवता की निःस्वार्थ सेवा के लिए शांति दूत सम्मान से सम्मानित किया था। दादीजी ने 25 अगस्त 2007 को अपनी नश्वर काया का परित्याग किया। तभी से संस्था इस दिन को विश्व बंधुत्व दिवस के रूप में मनाती है। इस दौरान पीएसी कमांडेंट मीरजापुर विकास कुमार वैद्य, बीके विभा वैद्य, जयश्री, राजकन्या, महिमा, रूपाली, नीति, नेहा, पंकज समेत सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा / बृजनंदन यादव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।