राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने घायल व्यापारियों को दिए एक-एक लाख के चेक

लखनऊ, 05 जुलाई(हि.स.)। अलीगढ़ के अतरौली में मीट ले जा रहे चार व्यापारियों अक़ील, अरबाज़, क़दीम एवं अक़ील की हरदुआगंज थाना क्षेत्र के पनैठी गांव के पास असामाजिक तत्वों ने बुरी तरह पिटाई की। समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने शनिवार को इस घटना में घायल पीड़ित व्यापारियों से भेंट की और एक-एक लाख रूपये का चेक देकर उनकी मदद की।
रामजी लाल सुमन ने घायल चेयरमैन आरिफ खान और अन्य लोगों का अलीगढ़ के जे.एन. मेडिकल कॉलेज पहुंच कर हाल-चाल लिया। राज्यसभा सांसद ने सरकार से दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा आर्थिक मदद करने की मांग की। इस मौके पर पूर्व विधायक वीरेश यादव, ज़िलाध्यक्ष लक्ष्मी धनगर, ज़िला उपाध्यक्ष शान मियां, महानगर अध्यक्ष अब्दुल हमीद घोषी, जिला उपाध्यक्ष एवं डॉक्टर बादशाह खान, जिला कोषाध्यक्ष राजेश यादव सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र