राज्यसभा सांसद के ट्रेन चलाने की मांग पर क्षेत्रवासियों में हर्ष
हमीरपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। राज्यसभा सदस्य बाबूराम निषाद ने राज्यसभा में मानिकपुर से कानपुर होकर दिल्ली तक सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की मांग की, इससे क्षेत्रवासियों ने हर्ष जताया है।
राज्यसभा सदस्य बाबूराम निषाद ने राज्यसभा में सभापति महोदय के समक्ष मुद्दा उठाते हुए मांग रखी है कि मानिकपुर जंक्शन से बांदा खैरार जंक्शन से होकर भरुआ सुमेरपुर, हमीरपुर रोड, घाटमपुर होकर कानपुर सेंट्रल से दिल्ली तक प्रतिदिन एक सुपरफास्ट ट्रेन चलाई जाए। क्योंकि आजादी के बाद से आज तक इस रूट से अभी तक दिल्ली के लिए कोई सीधी ट्रेन नहीं चलाई गई। जबकि इस रूट के मध्य देशविदेश में मशहूर धार्मिक स्थल कामतानाथ है कि यहां लाखों लोगों का आना जाना है।
राज्यसभा सदस्य ने सदन के सभापति से कहा कि रेल मंत्री इस समस्या का समाधान करायें। इससे बुंदेलखंड के अति पिछडे जनपद हमीरपुर को रेल सुविधा का लाभ मिलेगा और विकास का मार्ग प्रशस्त होगा। राज्यसभा सदस्य के इस मुद्दे को कस्बे के लोगों ने सराहते हुये कहा कि सांसद का यह कदम काबिले तारीफ है।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।