राज्य व मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए 16 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक करें आवेदन

WhatsApp Channel Join Now
राज्य व मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए 16 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक करें आवेदन


राज्य व मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए 16 सितम्बर से 15 अक्टूबर तक करें आवेदन


- जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन भरे शिक्षक-शिक्षिकाएं

मुरादाबाद, 11 सितम्बर (हि.स.)। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण कुमार दुबे ने बुधवार को बताया कि उप्र शासन द्वारा समस्त राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, संस्कृतिक आदि माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाओं से राज्य व मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए 16 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच आवेदन करना होगा।

शैक्षिक सत्र 2024-25 में राज्य अध्यापक पुरस्कार एवं मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार के चयन के संबंध में ऑनलाइन आवेदन पत्र मांगे गए। माध्यमिक शिक्षक इसके लिए आवेदन करेंगे। पुरस्कारों की घोषणा दिसंबर में होने की संभावना है। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. अरुण कुमार दुबे ने आगे बताया कि सभी प्रधानाचार्यों को पत्र भेज दिए गए हैं। इच्छुक शिक्षक, शिक्षिकाएं वर्तमान शैक्षिक सत्र में मिलने वाले पुरस्कार के लिए आवेदन ऑनलाइन वेबसाइट पर 16 सितंबर से कर सकते हैं। जनपदीय समिति द्वारा प्राप्त आवेदनों का परीक्षण एवं स्थलीय सत्यापन कर पात्र अध्यापकों का चयन कर मंडलीय समिति के प्रस्ताव ऑनलाइन प्रेषित करेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story