राज्य महिला आयोग की सदस्य अवनी सिंह बुधवार को मुरादाबाद में करेंगी जनसुनवाई
मुरादाबाद, 26 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य अवनी सिंह बुधवार 27 नवंबर को जनपद मुरादाबाद में रहेंगी। नगर मजिस्ट्रेट व डिस्ट्रिक्ट प्रोटोकाल एण्ड लाईजन आफीसर किषुंक श्रीवास्तव ने मंगलवार को बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य अवनी सिंह बुधवार को सुबह 11 बजे सर्किट हाउस मुरादाबाद में महिला जनसुनवाई करेंगी। सुनाइवाई के तत्पश्चात् सदस्य अवनी सिंह द्वारा महिला बंदी गृहों व आंगनबाडी केन्द्रों का भी निरीक्षण किया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।