राज्य महिला आयोग में कार्यशाला का आयोजन,सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने पर हुई चर्चा
लखनऊ, 4 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग में कौशल विकास विभाग की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विषयक एक कार्यशाला का आयोजन मंगलवार को किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान, उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने दीप प्रज्जवलित कर किया।
जागरुकता कार्यक्रम में प्रिया सिंह पीसीएस एडिशनल मैनेजिंग डायरेक्टर द्वारा प्रोजेक्ट प्रवीन, एस.एस.डी.एफ., दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना, शिक्षा और छात्रवृत्ति, व्यापार और उद्यमिता, कौशल विकास, खेल और संस्कृति, रोजगार, अधिकारिता, आवास एवं आश्रय, वित्तीय सेवायें, सामाजिक-आर्थिक, स्वास्थ्य और कल्याण, प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान आदि योजनाओं के सम्बन्ध में सम्पूर्ण जानकारी दी। आयोग के पदाधिकारियों ने प्रदेश के विभिन्न जनपदों में आगामी जनसुनवाई/जागरूकता चौपाल के दौरान महिलाओं/ बालिकाओं को सम्बन्धित उपरोक्त विभिन्न योजनाओं का अधिकतम लाभ दिये जाने पर बल दिया।
कार्यक्रम के द्वितीय सत्र में उप्र राज्य महिला आयोग के पदाधिकारियों की मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आयोग की ओरसे विगत माह में किये गये विभिन्न कार्यक्रमों पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही आयोग की ओर से आयोजित कार्यक्रमों से प्रदेश की महिलाओं को प्रभावी व त्वरित लाभ दिलाये जाने पर बल दिया गया।
कार्यक्रम में उ.प्र. राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. बबीता सिंह चौहान, उपाध्यक्ष अपर्णा यादव, चारू चौधरी व अन्य सदस्यों में हिमानी अग्रवाल, सुनीता श्रीवास्तव, पूनम द्विवेदी, अनीता गुप्ता, अनुपमा सिंह लोधी, सुजीता कुमारी, मीना कुमारी, नीलम प्रभात, गीता बिन्द, गीता विश्वकर्मा, पुष्पा पाण्डेय, डॉ. प्रियंका मौर्य, मीनाक्षी भराला, ऋतु शाही, सुनीता सैनी, एकता सिंह, अर्चना पटेल, जनक नंदिनी, प्रतिभा कुशवाह, रेनू गौड़, अवनी सिंह, सपना कश्यप सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।----------------
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

