राजनाथ सिंह 29 अप्रैल को करेंगे नामांकन दाखिल
लखनऊ,21 अप्रैल (हि.स.)। रक्षामंत्री व लखनऊ लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के सांसद पद के प्रत्याशी राजनाथ सिंह 29 अप्रैल को नामांकन दाखिल करेंगे।
भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने बताया कि मंत्री, महापौर, विधायक, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता प्रदेश मुख्यालय हजरतगंज पर प्रात 10:00 बजे से एकत्रित होंगे । राजनाथ सिंह भव्य पार्टी रथ पर सवार होकर विशाल जनसमूह के साथ कलेक्ट्रेट की ओर प्रस्थान करेंगे तथा वरिष्ठ नेता गण और पदाधिकारियों की उपस्थिति में नामांकन करेंगे।
लखनऊ पूर्व विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव नामांकन के लिए 26 अप्रैल को अपराह्न लगभग 12:00 बजे भाजपा प्रदेश मुख्यालय, हजरतगंज से कलेक्ट्रेट के लिए प्रस्थान करेंगे।
हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।