पीएम सूरज पोर्टल लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह
लखनऊ, 12 मार्च (हि.स.)। भाजपा से लखनऊ के लोकसभा उम्मीदवार और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह बुधवार 13 मार्च को पीएम सूरज पोर्टल लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। रक्षामंत्री राजनाथ अपराह्न दो बजकर 30 मिनट पर अमौसी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। जहां से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान पहुंचकर लोकार्पण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह अतिमहत्वपूर्ण कार्यक्रम से निकलने के बाद लखनऊ कैण्ट विधानसभा में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे। आलमबाग स्थित टीएन बाजपेयी चौक पर राजनाथ सिंह कार्यक्रम में अपनी बातों को रखने के बाद स्थानीय कार्यकर्ताओं से वार्ता करेंगे। भाजपा के कार्यकर्ताओं में अपने उम्मीदवार व लोकप्रिय सांसद की उपस्थिति होने की सूचना से हर्ष की लहर दौड़ गयी है।
भाजपा के महानगर अध्यक्ष आनन्द ने कहा कि एक दिन में दो कार्यक्रमों के बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शाम पांच बजकर 45 मिनट पर पुन: नई दिल्ली के लिए अमौसी एयरपोर्ट से रवाना होंगे। भाजपा के पुराने कार्यकर्ता, पदाधिकारी व कार्यकर्ता में राजनाथ जी के कार्यक्रमों में रहने की सूचना की गयी है। जिससे पुराने कार्यकर्ता अपने लोकप्रिय सांसद से मिलकर अपने मन की बात रख सके।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।