नामांकन से पहले राजनाथ सिंह के जुलूस में उमड़ा जनसैलाब

नामांकन से पहले राजनाथ सिंह के जुलूस में उमड़ा जनसैलाब
WhatsApp Channel Join Now
नामांकन से पहले राजनाथ सिंह के जुलूस में उमड़ा जनसैलाब


लखनऊ, 29 अप्रैल (हि. स.)। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को यहां नामांकन करने से पहले हनुमान सेतु मंदिर पर जाकर पूजा अर्चना की। भोलेनाथ का अभिषेक किया और हनुमान जी का आशीर्वाद लेकर नामांकन जुलूस में शामिल हुए। जुलूस के साथ राजनाथ सिंह नामांकन के लिए चल पड़े हैं।

इस मौके पर उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक, राज्यसभा सांसद व भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी समेत पार्टी के अन्य नेता व कार्यकर्ता मौजूद हैं। बड़े-बड़े नेता नारा लगा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/मोहित

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story