राजनाथ सिंह के लखनऊ पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

राजनाथ सिंह के लखनऊ पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
WhatsApp Channel Join Now
राजनाथ सिंह के लखनऊ पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत


लखनऊ, 21 जून (हि.स.)। लखनऊ से लगातार तीसरी बार सांसद चुने जाने और दोबारा रक्षा मंत्री बनने के उपरांत पहली बार लखनऊ पहुंचने पर राजनाथ सिंह का चौधरी चरण सिंह अन्तर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया गया।

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, पूर्व मंत्री डाॅ. महेन्द्र सिंह, प्रदेश भाजपा महामंत्री संजय राय व महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एयरपोर्ट पर उनकी अगुआनी करने पहुंचे थे। एयरपोर्ट से बाहर आते ही राजनाथ सिंह जिन्दाबाद के नारे के साथ ढोल नगाड़े, पुष्प वर्षा, मालाओं और पुष्प गुच्छ के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत अभिनंदन किया गया।

इसके बाद राजनाथ सिंह का काफिला सीधे हनुमान सेतु मंदिर पहुंचा। हनुमान सेतु मंदिर में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दर्शन-पूजन कर हनुमान जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर में राजनाथ सिंह ने शिवलिंग पर जलाभिषेक किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, एमएलसी मुकेश शर्मा, विधायक डाॅ. नीरज बोरा व रामकृष्ण यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। हनुमान सेतु मंदिर के बाद राजनाथ सिंह गोमतीनगर विस्तार स्थित सीएमएस में अभिनंदन समारोह में शामिल होने चले गये।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/दिलीप

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story