राजकुमार विश्वकर्मा बने मुख्य सूचना आयुक्त एवं पीएन द्विवेदी राज्य सूचना आयुक्त

राजकुमार विश्वकर्मा बने मुख्य सूचना आयुक्त एवं पीएन द्विवेदी राज्य सूचना आयुक्त
WhatsApp Channel Join Now
राजकुमार विश्वकर्मा बने मुख्य सूचना आयुक्त एवं पीएन द्विवेदी राज्य सूचना आयुक्त


लखनऊ, 07 मार्च (हि.स.)। पूर्व पुलिस महानिदेशक राजकुमार विश्वकर्मा को उत्तर का मुख्य सूचना आयुक्त बनाया गया है। इसके अतिरिक्त हिन्दुस्थान समाचार बहुभाषी न्यूज एजेंसी के समाचार संपादक पीएन दिवेदी को राज्य सूचना आयुक्त बनाया गया है।

उत्तर प्रदेश शासन की ओर से जारी सूची के अनुसार डा. दिलीप अग्निहोत्री, सुधीर कुमार सिंह, गिरिजेश कुमार चौधरी, स्वतंत्र प्रकाश, मोहम्मद नदीम, राजेन्द्र सिंह, शकुन्तला गौतम, राकेश कुमार और वीरेन्द्र प्रताप सिंह को राज्य सूचना आयुक्त बनाया गया है। प्रदेश में बने 10 राज्य सूचना आयुक्त में दो हिन्दुस्थान समाचार एजेंसी से बनाए गए हैं।

पीएन द्विवेदी हिन्दुस्थान समाचार एजेंसी में समाचार संपादक हैं। पत्रकारिता के क्षेत्र में उनका 33 वर्ष का अनुभव है। पूर्व में प्रतिष्ठित हिन्दी समाचार पत्र दैनिक जागरण, अंग्रेजी दैनिक नार्दन इण्डिया पत्रिका एवं अवर लीडर अंग्रेजी में लम्बे समय तक कार्यरत रहे। दूरदर्शन, आकाशवाणी और अन्य कई न्यूज चैनल्स में लगातार चर्चाओं व डिबेट में भाग लेते रहते हैं। वह हिन्दी,अंग्रेजी व संस्कृत भाषा के विद्धान हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/बृजनन्दन/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story