अपर जिला जज ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया

WhatsApp Channel Join Now
अपर जिला जज ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया


अपर जिला जज ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण किया


हरदोई, 18 अक्टूबर (हि.स.)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं अपर जिला जज भूपेन्द्र प्रताप ने शुक्रवार को राजकीय सम्प्रेक्षण गृह हरदोई का निरीक्षण किया।

अपर जिला जज ने किशोरों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकरी प्राप्त की तथा अधीक्षक को किशोरों की समस्याओं का समाधान तत्काल करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या का समाधान आपके स्तर से नहीं हो पा रहा है तो उसकी सूचना जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में भेजे जिला विधिक सेवा प्राधिकरण आवश्यक कार्यवाही करेगा। किशोरों से खान-पान व उनकी पढ़ाई के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तथा किशोरों को सम्प्रेषण गृह में बागवानी, संगीत व प्रशिक्षण सीखने के लिए प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान राजकीय सम्प्रेक्षण गृह अधीक्षक सौरभ पाठक व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के लिपिक अभिषेक अवस्थी आदि उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अंबरीश कुमार सक्सेना

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story