जिला बार अधिवक्ता संघ में रज्जू भैया अध्यक्ष एवं दिनेश बने मंत्री

WhatsApp Channel Join Now
जिला बार अधिवक्ता संघ में रज्जू भैया अध्यक्ष एवं दिनेश बने मंत्री


प्रयागराज, 30 नवम्बर (हि.स.)। जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में अध्यक्ष पद पर राजेंद्र प्रसाद मिश्र उर्फ रज्जू भैया अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। वहीं, दिनेश चंद्र पांडेय मंत्री तथा पंकज सिंह संयुक्त मंत्री पद पर विजयी घोषित किए गए। इसके साथ ही कोषाध्यक्ष पद पर अवधेश यादव निर्वाचित हुए हैं। मतों की गणना अभी जारी है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना चल रही है।

उल्लेखनीय है कि जिला अधिवक्ता संघ के आठ पदों और कार्यकारिणी के 10 सदस्यों के लिए कल बुधवार को हुए मतदान में 5972 में 4378 अधिवक्ताओं (73.29 फीसदी) ने मतदान किया था। मतगणना गुरुवार को सुबह नौ बजे से शुरू हुई। समाचार लिखे जाने तक मतगणना जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/दिलीप

Share this story