कॉलेज में गंदगी से नाराज छात्र-छात्राओं ने किया प्रदर्शन
बाराबंकी, 20 सितंबर (हि.स.)। जनपद बाराबंकी के राजकीय इंटर कॉलेज में गंदगी नमी व सफाई नही किये जाने नाराज छात्र-छात्राओं शुक्रवार को उप जिलाधिकारी कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया। उप जिलाधिकारी प्रीति सिंह ने तहसील परिसर में प्रदर्शन करते छात्र-छात्राओं की समस्या के निस्तारण के लिए प्रधानाचार्य अनंत यादव को बुलाकर छात्र-छात्राओं के साथ बैठक की। छात्र-छात्राओं ने शिकायत किया कि विद्यालय में काफी गंदगी है तथा बैठने के लिए कुर्सी की भी समुचित व्यवस्था नहीं है। शिकायत करने पर भी प्रधानाचार्य ने अनदेखी करते हुए नाम काटने की धमकी दी है।
इस पर एसडीएम ने मध्यस्थता करते आज ही समस्या का निस्तारण करने का आश्वासन दिया। वहीं समझा कर छात्र-छात्राओं को कॉलेज वापस भेजा। इस संबंध में एसडीएम प्रीती सिंह ने बताया कि प्रधानाचार्य को स्पष्टीकरण का नोटिस जारी करते हुए आज ही सफाई व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाएगी। अब छात्रों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए भी प्रधानाचार्य से जानकारी ली गई।
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।