माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष बने राजीव पाठक
मुरादाबाद, 04 फरवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) मुरादाबाद जनपद का वार्षिक चुनाव रविवार को चित्रगुप्त इंटर कॉलेज मुरादाबाद में संपन्न हुआ। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ मुरादाबाद के केंद्रीय नेतृत्व के द्वारा नियुक्त निर्वाचन अधिकारी व मुरादाबाद मंडल के मंडल मंत्री प्रेम सिंह चुनाव अधिकारी रहे। चुनाव में जनपद के 166 जिला प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया। निर्वाचन अधिकारी द्वारा सर्वसम्मति से सलिल मोहन को जिला संयोजक, राजीव पाठक को जिला अध्यक्ष तथा नौवीं बार पुष्पेश मिश्रा को सर्वसम्मति से जिला मंत्री घोषित किया।
वार्षिक चुनाव कार्यक्रम में आफताब आलम, अरशद अली, रत्नेश कुमार, राखी रस्तोगी, राकेश वर्मा, राजीव शर्मा, निर्मल रोहिल्ला, अरुण सिंह, संजीव बिश्नोई, राजेश कुमार, अनिल कुमार, मधुबाला त्यागी, अनिल चौहान, ग्रंथ सिंह आदि ने संबोधित किया। सभी वक्ताओं ने सर्व सम्मति से निर्णय लेते हुए सदन की ओर से डॉ. सुनीत गिरि को निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया।
डॉ सुनीत गिरी ने बताया कि हम हमेशा से माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व एमएलसी स्वर्गीय ओम प्रकाश शर्मा के बताए रास्ते पर ही चलते आ रहे हैं और हमेशा चलते रहेंगे। जिला निर्वाचन की लोकतांत्रिक प्रक्रिया मुरादाबाद में हमेशा से अपनाई गई है और इस प्रक्रिया के अनुसार मैं जब निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया गया हूं तो सदन की ओर से अध्यक्ष के लिए राजीव पाठक और जिला संयोजक के लिए सलिल मोहन तथा जिला मंत्री के लिए पुष्पेश मिश्रा का नाम घोषित करता हूं। जिसको चुनाव अधिकारी प्रेम सिंह ने विधिवत रूप से सभी के दोनों हाथ उठाकर सहमति लेते हुए जिला संयोजक के रूप में सलिल मोहन जिला अध्यक्ष के रूप में राजीव पाठक तथा नौवीं बार जिला मंत्री के रूप में पुष्पेश मिश्रा का नाम घोषित किया तथा जनपद की पूरी कार्यकारिणी बनाने के लिए डॉ सुनीत गिरि, पुष्पेश मिश्रा व राजीव पाठक को अधिकृत किया।
बैठक में नौमान जलील, मेहंदी हसन, मुख्तार हुसैन, जय गोपाल, सुशील कुमार, डॉ. रईस, डॉ सुधीर कुमार, मयंक त्यागी, गीता कुमारी, नीति अग्रवाल, राजीव शर्मा, निर्मल रूहेला, अरुण सिंह, राजेश रस्तोगी, मयंक त्यागी, अभिषेक शर्मा आदि शिक्षक साथी व शिक्षिका बहनें उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता ग्रंथ सिंह तथा संचालन पुष्पेश मिश्रा द्वारा किया गया । हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।