राजभवन में कलर बॉल प्रतियोगिताएं सम्पन्न

WhatsApp Channel Join Now
राजभवन में कलर बॉल प्रतियोगिताएं सम्पन्न


लखनऊ, 08 जनवरी (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राजभवन में आयोजित परम्परागत खेल प्रतियोगिता 2025-26 के अंतर्गत गुरूवार को 14वें दिन स्लो साइकलिंग एवं कलर बॉल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

स्लो साइकलिंग प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने संतुलन, धैर्य एवं एकाग्रता का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए न्यूनतम गति पर बिना पैर भूमि पर रखे साइकिल चलाकर अपने कौशल का परिचय दिया। वहीं कलर बॉल प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा त्वरित निर्णय क्षमता, सजगता एवं सक्रियता का प्रभावशाली प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिताओं के दौरान खिलाड़ियों की फुर्ती एवं समन्वय सराहनीय रहा। इस अवसर पर राजभवन के अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं प्रतिभागीगण उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

Share this story