राजभवन में रस्साकसी, गिल्ली-डंडा एवं बैडमिंटन के लीग मैच संपन्न
लखनऊ, 02 जनवरी (हि.स.)। राजभवन में आयोजित परंपरागत खेल प्रतियोगिता 2025–26 के आठवें दिन शुक्रवार को कैरम, रस्साकसी, गिल्ली-डंडा एवं बैडमिंटन के लीग मैच उत्साह के साथ संपन्न हुए।
प्रतियोगिताओं में प्रतिभागियों ने अनुशासन, टीम भावना और उत्कृष्ट खेल कौशल का प्रदर्शन किया। इन खेल आयोजनों का उद्देश्य पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहित करना, शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा आपसी सौहार्द और समन्वय की भावना को सुदृढ़ करना है। राजभवन परिसर में आयोजित इन प्रतियोगिताओं को प्रतिभागियों एवं दर्शकों से उत्साहपूर्ण सहभागिता प्राप्त हुई। इस अवसर पर राजभवन के अधिकारी, कर्मचारी, राजभवन परिसर में निवासरत सदस्य, बच्चे, खिलाड़ी तथा खेलप्रेमी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

