तपती गर्मी में 7 व 8 अप्रैल को देश के कुछ स्थानों पर बारिश की संभावना
कानपुर,06 अप्रैल(हि.स.)। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि तपती गर्मी में 7 व 8 अप्रैल को देश के कुछ स्थानों पर मेघगर्जना के साथ बारिश की संभावना है। यह जानकारी शनिवार को चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने दी।
उन्होंने बताया कि शनिवार को न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जिस तरह से डब्लूडीवी इस महीने में लगातार आते जा रहें है,लेकिन उनका ज्यादा असर ऊंचे पहाड़ों पर और बर्फबारी और कहीं-कहीं बारिश और बूंदाबांदी की भी संभावना है।
उन्होंने बताया कि नीचे मैदानी भागों में भी कहीं-कहीं मोस्चूटयूट आने का बादल भी आ रहे हैं। इसके साथ ही कई सर्कुलेशन भी बने हुए हैं जो अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से मोस्चर फीड थ्रो हो रहा है,उसकी वजह से हाई क्लाउड बन रहे हैं उनकी कन्टीन्यूटी बनी हुई है। इससे जहा पर तेज हवाएं चल सकती है और कहीं-कहीं आंधी और मेघ गर्जन के साथ थोड़ी बहुत बारिश की संभावना के प्रिय मानसून की गतिविधियां अब इस मध्य भारत में कहीं-कहीं रूक रूक चलती रहेगी।
हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/राजेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।