जालौन में जलभराव से सड़क पर चलना हुआ कठिन 

WhatsApp Channel Join Now
जालौन में जलभराव से सड़क पर चलना हुआ कठिन 


जालौन, 10 अगस्त (हि.स.)। जनपद में शनिवार की दोपहर में अचानक हुई मूसलाधार बारिश हुई। बारिश हाेने से कुछ ही मिनटों में सड़कों पर जलभराव हो गया। जलभराव से सड़क पर चलना कठिन हाे गया। इसी तरह उरई मुख्यालय स्थित सरकारी दफ्तराें में भी जलभराव के हालात बने, अधिकारियाें ने पम्प से पानी निकालने की व्यवस्था करायी। वही आबकारी विभाग के कार्यालय में जलभराव से वहां रखे पेटियों को हटाना पड़ा। कुछ देर बाद ही पानी नालियों के रास्ते निकला। लेकिन तब तक आबकारी कर्मचारी पसीने पोछते हुए दिखायी पड़े।

बता दें कि बरसात के पहले नगर पालिका नालाें की साफ सफाई का दावा किया था, लेकिन तेज बारिश हाेते ही नगर पालिका की दावाें की पोल खुल गयी। दाेपहर बाद से नगर पालिका के कर्मचारियों काे बारिश से हुए जलभराव काे निकालने के लिए लगाना पड़ा। तिराहे चाैराहे पर पानी निकालने की जुगत की गयी।

हिन्दुस्थान समाचार / विशाल कुमार वर्मा / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story