यूपी के 17 जिलों में बारिश का अलर्ट, जालौन में गिरे ओले
जालौन, 27 फ़रवरी (हि.स.)। बुंदेलखंड के जालौन में मौसम लगातार अपना रंग बदल रहा है, कभी धूप तो कभी बारिश देखने को मिल रही है। ऐसा ही नजारा मंगलवार को एक बार फिर देखने को मिला, जहां सुबह से ही मौसम ने अपना रंग बदल दिया। जहां बादलों ने सुबह से ही आसमान में डेरा जमा लिया, सुबह सूरज की किरणें निकलने की जगह मूसलाधार बारिश देखने को मिली, इतना ही नहीं ग्रामीण इलाकों में बारिश के साथ ओले भी गिरे, जिससे किसानों की परेशानी बढ़ गई है। कुदरत की इस मार के कारण किसानों की मटर, मसूर, चना, सरसों और गेहूं की फसलों को काफी नुकसान की आशंका है।
मंगलवार को सर्वाधिक ओलावृष्टि कोंच तहसील के नरी, भेंपता, कमतरी और पहाड़गांव इलाके में हुई, यहां के किसानों की फसल लगभग पक कर तैयार हो चुकी थी, बस उसकी कटाई की देरी थी, मगर आज हुई बारिश और ओलावृष्टि से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें जरूर देखी जा सकती हैं।
हिन्दुस्थान समाचार/ विशाल/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।