उत्तर प्रदेश में बारिश की गतिविधियां हुईं कमजोर

WhatsApp Channel Join Now
उत्तर प्रदेश में बारिश की गतिविधियां हुईं कमजोर


कानपुर, 9 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में देर से दस्तक दिया मानसून अभी तक झमाझम बारिश कर रहा था, लेकिन आगामी दो दिन इसमें कमी आएगी। मौसम विभाग के मुताबिक मानसून की ट्रफ रेखा अभी तक जो उत्तर प्रदेश में टिकी हुई थी वह अब दक्षिण भारत में खिसक गई है। इससे दो दिन हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है, हालांकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज बारिश के अभी भी आसार बने हुए हैं।

चंद्रशेखर आजाद कृषि प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक एसएन सुनील पांडे ने मंगलवार को बताया कि जुलाई माह में उत्तर प्रदेश में अच्छे बारिश के संकेत मिल रहे हैं और अभी तक भी झमाझम बारिश हुई है। विश्वविद्यालय की वेधशाला से यह पता चला है कि सोमवार शाम मानसून की ट्रफ रेखा खिसक कर दक्षिण भारत पहुंच गई है। ऐसे में आगामी दो दिन उत्तर प्रदेश में मानसून कमजोर रहेगा। खासकर बुंदेलखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश हल्की से मध्यम होने की संभावना है, हालांकि पूर्वी उत्तर प्रदेश में तेज बारिश के आसार अभी भी बने हुए हैं। इन दो दिनों में तापमान बढ़ेंगे और उमस भरी गर्मी बरकरार रहेगी। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है की बारिश के पानी से भीगने से बचें ताकि संक्रमण रोगों का खतरा न हो सके। वेधशाला से यह जानकारी मिल रही है कि दो दिन बाद एक बार फिर मानसून की ट्रफ रेखा उत्तर भारत की ओर आएगी और झमाझम बारिश फिर होगी। जुलाई माह में पर्याप्त बारिश से किसानों को लाभ मिलेगा और फसल उत्पादन भी बेहतर रहेगा। इन दो दिनों में कम बारिश को लेकर किसान भाई हताश न हो और धान की फसल के लिए मेड़बंदी करते रहें।

समाप्त

हिन्दुस्थान समाचार / अजय सिंह / पवन कुमार श्रीवास्तव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story