रेलवे करेगा काशी तमिल संगमम् विशेष गाड़ियों का संचालन

रेलवे करेगा काशी तमिल संगमम् विशेष गाड़ियों का संचालन
WhatsApp Channel Join Now
रेलवे करेगा काशी तमिल संगमम् विशेष गाड़ियों का संचालन


प्रयागराज, 08 दिसम्बर (हि.स.)। रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए काशी तमिल संगमम् विशेष गाड़ियों का संचालन करने का निर्णय लिया गया है।

सीपीआरओ हिमांशु शेखर उपाध्याय के मुताबिक एमजीआर सेन्ट्रल-वाराणसी विशेष गाड़ी 06101 एमजीआर सेन्ट्रल से 15 दिसम्बर को तथा गाड़ी 06102 वाराणसी से 20 दिसम्बर को एक फेरा लेगी। इसी प्रकार गाड़ी कन्याकुमारी- वाराणसी विशेष गाड़ी 06103 कन्याकुमारी से 16 दिसम्बर को तथा गाड़ी 06104

वाराणसी से 22 दिसम्बर को एक फेरा लेगी। इन गाड़ियों की संरचना में एसी द्वितीय श्रेणी 2, एसी तृतीय श्रेणी 5, स्लीपर श्रेणी 10, सामान्य श्रेणी 2, एसएलआरडी 1, एसएलआर 1 सहित 21 कोच होंगे। कोयम्बटूर-वाराणसी विशेष गाड़ी 06105 कोयम्बटूर से 19 दिसम्बर को तथा गाड़ी 06106 वाराणसी से 24 दिसम्बर को एक फेरा लेगी। गाड़ी संरचना में एसी तृतीय श्रेणी 3, इकॉनमी कोच 3, स्लीपर श्रेणी 10, सामान्य श्रेणी 4, एसएलआरडी 1, एसएलआर 1 सहित 22 कोच होंगे।

इसी प्रकार कन्याकुमारी-वाराणसी विशेष गाड़ी 06107 कन्याकुमारी से 20 दिसम्बर को तथा गाड़ी 06108 वाराणसी से 26 दिसम्बर को एक फेरा लेगी। गाड़ी संरचना में एसी तृतीय श्रेणी 3, इकॉनमी कोच 12, स्लीपर श्रेणी 2, सामान्य श्रेणी 2, एसएलआरडी 1, एसएलआर 1 सहित 21 कोच होंगे। एमजीआर सेन्ट्रल-वाराणसी विशेष गाड़ी 06109 एमजीआर सेन्ट्रल से 23 दिसम्बर को तथा गाड़ी 06110 वाराणसी से 28 दिसम्बर को एक फेरा लेगी। गाड़ी संरचना में एसी द्वितीय श्रेणी 2, एसी तृतीय श्रेणी 5, स्लीपर श्रेणी 10, सामान्य श्रेणी 2, एसएलआरडी 1, एसएलआर 1 सहित 21 कोच होंगे।

इसी क्रम में गाड़ी कोयम्बटूर-वाराणसी विशेष गाड़ी 06111 कोयम्बटूर से 25 दिसम्बर को तथा गाड़ी 06112 वाराणसी से 30 दिसम्बर को एक फेरा लेगी। गाड़ी संरचना में एसी तृतीय श्रेणी 3, इकॉनमी कोच 12, स्लीपर श्रेणी 2, सामान्य श्रेणी 2, एसएलआरडी 1, एसएलआर 1 सहित 21 कोच होंगे। गाड़ी एमजीआर सेन्ट्रल-वाराणसी विशेष गाड़ी 06113 एमजीआर सेन्ट्रल से 27 दिसम्बर को तथा गाड़ी 06114 वाराणसी से 01 जनवरी को एक फेरा लेगी। गाड़ी संरचना में एसी द्वितीय श्रेणी 2, एसी तृतीय श्रेणी 5, स्लीपर श्रेणी 10, सामान्य श्रेणी 2, एसएलआरडी 1, एसएलआर 1 सहित 21 कोच होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/विद्याकांत/पदुम नारायण

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story