रेलवे ने भारी मात्रा में पकड़ी अंग्रेजी शराब की खेप

रेलवे ने भारी मात्रा में पकड़ी अंग्रेजी शराब की खेप
WhatsApp Channel Join Now
रेलवे ने भारी मात्रा में पकड़ी अंग्रेजी शराब की खेप


प्रयागराज, 22 मई (हि.स.)। रेलवे सुरक्षा बल प्रयागराज ने आपरेशन सतर्क के तहत आज राजधानी एक्सप्रेस से 55 हजार रूपये की कुल 48 अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद की है।

जनसम्पर्क अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि बुधवार को महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त रेल सुरक्षा बल ए एन सिन्हा के मार्गदर्शन में विजय प्रकाश पंडित, वरि0 मंडल सुरक्षा आयुक्त के मार्गदर्शन में तथा शिव कुमार सिंह पोस्ट कमाण्डर के नेतृत्व में रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रयागराज द्वारा किये जा रहे आपरेशन सतर्क के तहत गाड़ी 12310 डाउन नई दिल्ली-राजेन्द्रनगर राजधानी से लावारिस हालत में पड़ी तीन ट्राली बैग से विभिन्न ब्रान्डों जिसकी कीमत लगभग 55000 रूपये की कुल 48 अंग्रेजी शराब की बोतल बरामद की गयी। बरामद शराब को राजमणि प्रसाद, आबकारी निरीक्षक सेक्टर-1 प्रयागराज को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/विद्या कान्त/राजेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story