मुड़िया पूर्णिमा मेला पर रेलवे ने बढ़ार्ई टिकट खिड़कियां,कई ट्रेनों का किया ठहराव

WhatsApp Channel Join Now
मुड़िया पूर्णिमा मेला पर रेलवे ने बढ़ार्ई टिकट खिड़कियां,कई ट्रेनों का किया ठहराव


मथुरा, 16 जुलाई(हि.स.)। गोवर्धन में मुड़िया पूर्णिमा मेला का शुभारंभ मंगलवार से हो चुका है। रेलवे और रोडवेज ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। रेलवे ने जहां ट्रेनों को मथुरा जंक्शन स्टेशन तक बढ़ा दिया है वहीं रोडवेज ने 500 से अधिक बसों को मेले के लिए सड़कों पर दौड़ाना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही मथुरा जंक्शन व गोवर्धन स्टेशन पर रेलवे ने टिकट खिड़की बढ़ाने के साथ-साथ रेलवे अधिकारियों की तैनाती कर दी है। गोवर्धन मुड़िया पूर्णिमा मेले में इस बार लाखों भक्तों के आने का अनुमान है। भक्तों को बिना किसी असुविधा के भगवान गिरिराज के दर्शन कराने के लिए रेलवे ने अपनी ओर से कई इंतजाम किए हैं।

आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे ने गाड़ी सं. 11901/11902 आगरा कैंट- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा कैंट पैसेंजर ट्रेन को मथुरा जंक्शन तक बढ़ा दिया है। ट्रेन को आगरा कैंट से मथुरा जंक्शन के बीच 17 से 24 जुलाई तक और मथुरा जंक्शन से आगरा कैंट के बीच 18 से 24 जुलाई तक विस्तारित किया गया है। इसके साथ ही गाड़ी सं. 14212/14211 नई दिल्ली-आगरा कैंट-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस को ग्वालियर तक बढ़ा दिया गया है। ट्रेन आगरा कैंट से ग्वालियर के बीच 16 से 23 जुलाई तक और ग्वालियर से आगरा कैंट के बीच 17 से 24 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। इस दौरान ट्रेन धौलपुर, मुरैना भी रुकेगी।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार / Siyaram Pandey

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story