रेलवे ने नवरात्रि पर दी यात्रियों को सौगात, नरी सेमरी पर रुकेंगी कई ट्रेनें
मथुरा, 09 अप्रैल(हि.स.)। आगरा मंडल के मथुरा-पलवल खंड में आझई-छाता स्टेशनों के मध्य नरी सेमरी नवरात्रि मेला का 08 अप्रैल से 17 अप्रैल तक आयोजन है। इसके लिए रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों का अस्थायी ठहराव कर दिया है।
रेलवे द्वारा नरी सेमरी नवरात्रि मेले के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात को लेकर यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आझई स्टेशन पर आठ अप्रैल से 17 अप्रैल तक तक कई ट्रेनों का अस्थायी ठहराव कर दिया है।
गाड़ी संख्या 14211/14212 आगरा कैंट-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस, 18477/18478 पुरी-योग नगरी ऋषिकेश, 18237/18238 कोरबाद अमृतसर एक्सप्रेस, 12279/12280 वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-नई दिल्ली ताज एक्सप्रेस, 12189/12190 जबलपुर-निजामुद्दीन महाकौशल एक्सप्रेस का एक मिनट के लिए यहां पर रुकेंगी। रेल के इन स्टॉपेज से यात्रियों को विशेष सुविधा मिल सकेगी। इससे उनका समय और धन की बचत होगी।
हिन्दुस्थान समाचार/महेश/दीपक/सियाराम
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।