ट्रेन पर चढ़ते समय फिसलकर गिरा रेल कर्मी, मौत
मीरजापुर, 04 सितंबर (हि.स.)। झिंगुरा रेलवे स्टेशन के पास मंगलवार की देर शाम ट्रेन संख्या 03248 बैंगलूरू स्पेशल एक्सप्रेस पर चढ़ते समय पैर फिसलने से रेल कर्मचारी का पैर कट गया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
चलती ट्रेन में ऑफ साइड से चढ़ने के प्रयास में एक रेल कर्मचारी के दोनों पैर कट गए। ऑन ड्यूटी कांस्टेबल की सूचना पर आरपीएफ, जीआरपी प्लेटफार्म नंबर दाे के हावड़ा एंड में पहुंची। उन्हाेंने पाया कि एक व्यक्ति जिसके गले में रेलवे आई कार्ड है, दोनों लाइनों के मध्य पड़ा था और उसके दोनों पैर कट गए थे। एंबुलेंस से उसे रेलवे हॉस्पिटल भेजा गया। आसपास कार्य कर रहे गैंगमेन ने घायल व्यक्ति की पहचान रेल कर्मी राजेश कुमार पुत्र शंकर राय निवासी जनपद वैशाली बिहार के रूप में की। उपचार के दौरान रेल कर्मी की मौत हो गई। पुलिस ने वैधानिक कार्रवाई गई।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।