ट्रेन की चपेट में आया रेलवे ट्रैक पार कर रहा किसान
मुरादाबाद, 11 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद के थाना मूंढापांडे क्षेत्र के मूढापांडे रेलवे स्टेशन पर सोमवा को रेलवे ट्रैक पार कर रहा किसान ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसका बांया हाथ कट गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया हैं जहां उसका उपचार चल रहा है।
मूंढापांडे निवासी किसान जय सिंह सोमवार शाम मूंढापांडे रेलवे स्टेशन पर ट्रेक पार कर रहा था। इसी बीच वह अचानक तेज रफ्तार से आ रही ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उसका बांया हाथ कट गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल किसान को पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल में भर्ती कराया। घायल जय सिंह ने बताया कि अचानक रेलवे लाइन पार करते समय यह हादसा हुआ। कुछ माह पूर्व ही राशन डीलर की दुकान बंद करके उसने खेती-बाड़ी शुरू कर दी थी।
हिन्दुस्थान समाचार/निमित जायसवाल/बृजनंदन
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।