ट्रेन के इंजन में फंसकर महिला मौत
फतेहपुर, 30 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में सोमवार को रेलवे ट्रैक पार करते समय एक महिला तेज रफ्तार ट्रेन की चपेट में आ गई और इंजन में फंसकर आधा किमी. घिसटती चली गई। जब तक लोगों ने उसे बाहर निकाला तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
थरियांव थाना क्षेत्र के एकारी गांव के बगल से होकर दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक पार करते समय एकारी गांव निवासी रामकुंवारे के रेल ट्रैक के उस पार खेत हैं। आज उसकी पत्नी ऊषा देवी (55) अपनी बेटी रन्नो के साथ धान काटने के लिए के लिए खेत जा रही थी। रेलवे ट्रैक में बने अंडरपास में कचरा जमा होने के चलते पानी भरा था। जिससे ऊषा देवी रेलवे पुल के बगल से गुजरी। वह दोनों अप ट्रैक से लाइन पार कर रही थी। जैसे ही ऊषा देवी अप ट्रैक पर पहुंची तभी ट्रेन आते दिखाई दी। इस पर ऊषा घबराकर भागी तो डाउन ट्रैक पर आ रही ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसे में करीब आधा किमी. तक महिला ट्रेन के इंजन में फंसकर घिसटती चली गई। मां के साथ हादसा देख पीछे आ रही बेटी रन्नो बदहवास हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीणों की मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। महिला को किसी तरह इंजन से निकाला गया लेकिन तब तक उसकी सांसें थम चुकी थी।
थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि परिजनों की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार/देवेन्द्र/मोहित
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।